(टीवीएस सप्लाई चेन IPO, 2023 में IPO से कमाए पैसा, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स क्या कार्य करती है,टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स क्या है,टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स के मुख्य ग्राहक कौन,टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स IPO कब आ रहा है,टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स आईपीओ से संबंधित संपूर्ण जानकारी,टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स आईपीओ में निवेश की सीमा,टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स आईपीओ से कितना फंड जुटाएगी कंपनी,टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स कंपनी आईपीओ क्यों ला रही,टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स कंपनी के फाइनेंशियल रिकॉर्ड)
TVS Supply Chain Solutions IPO, In which field TVS Supply Chain Solutions work, (What is TVS Supply Chain, When will the TVS Supply Chain IPO open,Who are the primary customers of TVS Supply Chain Solutions, Investment limit for TVS Supply Chain IPO,How much money will be raised by company through it’s IPO,Why TVS Supply Chain Solutions brought an IPO)
भारतीय शेयर बाजार में निवेशक आईपीओ से खूब मुनाफा कमा रहे हैं। साल 2023 में कई आईपीओ लिस्ट हुए हैं और कुछ आईपीओ ने अच्छा लिस्टिंग गैन दिया है। आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए एक बार फिर शानदार अवसर है। TVS Supply Chain Solutions आईपीओ लेकर आ रही है जो 10 अगस्त से 14 अगस्त 2023 के लिए खुलेगा।
टीवीएस सप्लाई चेन IPO। 2023 में आईपीओ से पैसा कमाने का मौका
TVS Supply Chain Solutions आईपीओ लेकर आ रही है जो 10 अगस्त से 14 अगस्त 2023 के लिए खुलेगा।2023 में आईपीओ से पैसा कमाने का एक और अवसर है।
TVS Supply Chain Solutions क्या कार्य करती है (In which field TVS Supply Chain Solutions work):
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स सप्लाई चेन से संबंधित इंटीग्रेडेड सॉल्यूशन्स उपलब्ध कराने वाली कंपनी है. कंपनी का व्यवसाय 25 से ज्यादा देशों में है।टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस पहले टीवीएस समूह का हिस्सा था लेकीन अब यह टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप का भाग बन गया है।
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स एक ट्रांसपोर्टेशन, वेयर हाउसिंग और लॉजिस्टिक कंपनी है। कंपनी भारत, अमेरिका और यूरोप सहित 25 से अधिक देशों में ऑटोमोटिव, डिफेंस, कंज्यूमर गुड्स और यूटिलिटी सेक्टर के कस्टमर्स को सप्लाई चेन मैनेजमेंट सेवा उपलब्ध कराती है।
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स के चार बिजनेस वर्टिकल्स हैं-
- सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स
- मैन्यूफैक्चरिंग
- ऑटो डीलरशिप
- आफ्टरमार्केट सेल्स एंड सर्विस
कंपनी का बिजनस भारत के अलावा ब्रिटेन, स्पेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर तक फैला है।
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स क्या है (What is TVS Supply Chain Solutions):
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स एक इंटीग्रेडेड सप्लाई चैन सॉल्यूशन्स देनी वाली कंपनी है। कंपनी के कस्टमर्स में FMCG और ऑटोमेटिव इंडस्ट्री सहित कई कंपनियां शामिल हैं।
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स के कस्टमर्स में ऑटोमोटिव, FMCG, रेल, इंजीनियरिंग, सेफ्टी, ई कॉमर्स और हेल्थकेयर इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स के मुख्य ग्राहक कौन हैं (Who are the primary customers of TVS Supply Chain Solutions):
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स के ग्राहकों में ऑटोमोटिव, FMCG, रेल, इंजीनियरिंग, सेफ्टी, ई कॉमर्स और हेल्थकेयर इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स एक ट्रांसपोर्टेशन, वेयर हाउसिंग और लॉजिस्टिक कंपनी है। कंपनी भारत, अमेरिका और यूरोप सहित 25 से अधिक देशों में ऑटोमोटिव, डिफेंस, कंज्यूमर गुड्स और यूटिलिटी सेक्टर के कस्टमर्स को सप्लाई चेन मैनेजमेंट सेवा उपलब्ध कराती है।
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स के मुख्य ग्राहकों में सोनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, TVS मोटर, अशोक लेलैंड, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशन, यामाहा मोटर, लेक्समार्क इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी आदि सहित अनेक कंपनियां शामिल हैं।
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स IPO कब आ रहा है।2023 में आईपीओ से पैसा कमाने का मौका(When will the TVS Supply Chain Solutions IPO open)
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स IPO 10 अगस्त से 14 अगस्त 2023 के लिए खुलेगा।
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स आईपीओ से संबंधित संपूर्ण जानकारी:(Complete details of TVS Supply Chain Solutions IPO)
IPO ओपनिंग | 10 अगस्त |
IPO क्लोजिंग | 14 अगस्त |
शेयर अलॉट तिथि | 18 अगस्त |
रिफंड तिथि | 21 अगस्त |
डीमेट शेयर क्रेडिट | 22 अगस्त |
शेयर लिस्टिंग | 23 अगस्त |
शेयर प्राइज बैंड | ₹187-₹197 |
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स आईपीओ में निवेश की सीमा क्या है?(Investment limit for TVS Supply Chain Solutions)
रिटेल निवेशक को मिनिमम 76 शेयरों के लॉट के लिए अप्लाई करना होगा। IPO में शेयर प्राइज बैंड 187 से 197 रुपए रखी गई है। 197 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से मिनिमम रु 14972/- निवेश करना होगा। रिटेल निवेशकों के लिए अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसके लिए रु 194636/-इन्वेस्टमेंट करना होगा।
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स आईपीओ से कितना फंड जुटाएगी कंपनी(How much money will be raised by company through it’s IPO)
IPO के तहत कंपनी 880 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ₹ 600 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी और ₹ 280 करोड़ के शेयर कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बचेंगे।OFS के जरिए टीवीएस मोटर कंपनी ,सरगुनाराज रविचंद्रन, रामलिंगम शंकर, एथिराजन,एंड्रयू जोन्स और बालाजी इत्यादि कुछ प्रमोटर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।
- टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स आईपीओ क्यों ला रही है?(Why TVS Supply Chain Solutions brought an IPO)
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स एक इंटीग्रेडेड सप्लाई चैन सॉल्यूशन्स देनी वाली कंपनी है। टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस आईपीओ के जरिए कुल 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर रही है। कंपनी द्वारा जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपना कर्ज़ चुकाने के लिए किया जायेगा। टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स पर टीवीएस एलआई यूके और टीवीएस एससीएस सिंगापुर का लोन है।
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स कंपनी के फाइनेंशियल रिकॉर्ड:(Financial records of TVS Supply Chain Solutions)
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स कंपनी ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में 10311.01 करोड़ रुपये के कुल राजस्व के साथ 41.76 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है । 31 मार्च, 2023 को कंपनी के कुल एसेट 6210.92 करोड़ रुपए थे।
निष्कर्ष:
भारतीय शेयर बाजार के लिए वर्ष 2023 IPO के लिए अच्छा रहा है। निवेशक अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। कंपनी के राजस्व और लाभ पिछले वर्ष उम्मीदों से बेहतर रहा है। टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स कंपनी के IPO में निवेश की संभावना तलाशी जा सकती है। अधिक जानकारी हेतु कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
Disclimer: निवेशक इसे निवेश की सलाह नहीं समझे। निवेश से पहले अपनी वित्तीय स्थिति और बाजार जोखिमों का आकलन करते हुए योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।
FAQ:
Q1.टीवीएस सप्लाई चेन कंपनी के आईपीओ में शेयर प्राइज बैंड क्या है? TVS Supply Chain IPO price band in Hindi
₹187 से ₹197
Q2.टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स कंपनी के IPO में शेयर लॉट साइज क्या है? TVS Supply Chain IPO lot size in Hindi
IPO का मिनिमम लॉट साइज 76 का है और मिनिमम निवेश 14972/- रुपए है। अधिकतम लॉट साइज 13 और निवेश सीमा 194636/- है।
Q3.टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स कंपनी क्या कार्य करती है? TVS Supply Chain IPO
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स एक इंटीग्रेडेड सप्लाई चैन सॉल्यूशन्स देनी वाली कंपनी है।
Recommended:
सेमीकॉन इंडिया इवेंट-2023। भारत का तकनीकी उन्नति का उत्सव।Semicon India Event in Hindi