(यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ, यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ कब आ रहा है,यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ से संबंधित जानकारी, आईपीओ में निवेश की लिमिट क्या है,आईपीओ से कितना फंड जुटाएगी कंपनी,आईपीओ से मिले पैसो का इस्तेमाल कैसे करेगी, यथार्थ हॉस्पिटल इंडिया के फाइनेंशियल रिकॉर्ड, यथार्थ हॉस्पिटल इंडिया के आईपीओ में शेयर प्राइज बैंड क्या है)
साल 2023 आईपीओ के लिए बहुत अच्छा रहा है। कई कंपनियों के आईपीओ लिस्टिंग पर ही बहुत मुनाफा दिया है। आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए फिर एक बार शानदार मौका है। यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड आईपीओ लेकर आ रही है जो 26 जुलाई से 28 जुलाई 2023 के लिए खुलेगा।
यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेस एक मल्टी केयर हॉस्पिटल चेन वाली कंपनी है जिसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी।कंपनी के 3 मल्टी स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल्स दिल्ली-NCR क्षेत्र में हैं, जो कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन में हैं।कंपनी के पास मध्यप्रदेश के ओरछा में 305 बेड का एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल है जिसका अधिग्रहण कंपनी ने हाल ही में किया है। कंपनी के हॉस्पिटलस की कुल बेड कैपेसिटी 1405 बेड की है।
यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ कब आ रहा है?
यथार्थ हॉस्पिटल IPO 26 जुलाई से 28 जुलाई 2023 के लिए खुलेगा।
यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ से संबंधित जानकारी:
IPO कब से अप्लाई होगा | 26 जुलाई |
IPO कब तक अप्लाई कर सकते हैं | 28 जुलाई |
आईपीओ खुलने पर शेयर कब अलॉट होगा | 2 अगस्त |
IPO अलॉट नहीं होने पर रिफंड कब होगा | 3 अगस्त |
डिमेट एकाउंट में शेयर कब क्रेडिट होगा | 4 अगस्त |
NSE और बीएसई पर लिस्टिंग | 7अगस्त |
IPO के शेयर का प्राइज बैंड क्या है | रू 285 से 300 |
यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ में निवेश की लिमिट क्या है?
IPO में शेयर प्राइज बैंड ₹285 से ₹300 रुपए रखी गई है। रिटेल निवेशक को मिनिमम 50 लॉट के शेयर के लिए अप्लाई करना होगा, 300 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से मिनिमम 15000/ निवेश करना होगा। रिटेल निवेशकों के लिए अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसके लिए ₹ 195000/- इन्वेस्टमेंट करना होगा।
आईपीओ से कितना फंड जुटाएगी कंपनी:
IPO के तहत कंपनी 490 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करके कुल 686.55 करोड़ रुपये जुटाएगी।
कंपनी आईपीओ से मिले पैसो का इस्तेमाल कैसे करेगी?
यथार्थ हॉस्पिटल इंडिया के साथ डॉक्टर्स की बड़ी टीम है जो हेल्थकेयर सर्विसेज में सभी तरह की स्पेश्यालिटी और सुपर स्पेश्यालिटी सर्विसेज उपलब्ध करवाती है. कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज के बोझ को कम करने, जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के साथ बिजनेस एक्सपेंशन के लिए भी करेगी।
यथार्थ हॉस्पिटल इंडिया के गत वर्ष के फाइनेंशियल रिकॉर्ड:
यथार्थ हॉस्पिटल इंडिया ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में 523.10 करोड़ रुपये के कुल राजस्व के साथ 65.77 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है जबकि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कुल राजस्व 402.59 करोड़ रुपए और शुद्ध लाभ 44.16 करोड़ रुपए था।
निष्कर्ष:
शेयर बाजार में निवेश करके पैसा कमाने का स्वप्न देखने वालों के लिए एक और मौका उनके द्वार पर है। वर्ष 2023 भारतीय शेयर बाजार में IPO के लिए अच्छा रहा है। लोग अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। यथार्थ हॉस्पिटल इंडिया के IPO में निवेश की संभावना तलाशी जा सकती है।निवेशक इसे निवेश की सलाह नहीं समझे। निवेश से पहले अपनी वित्तीय स्थिति और बाजार जोखिमों का आकलन करते हुए योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।
FAQ:
Q1.यथार्थ हॉस्पिटल इंडिया के आईपीओ में शेयर प्राइज बैंड क्या है?
रू 285 से 300
Q2.यथार्थ हॉस्पिटल इंडिया आईपीओ में शेयर लॉट साइज क्या है?
IPO लॉट साइज 50 का है और मिनिमम निवेश 15000/ रुपए है। अधिकतम लॉट साइज 13 और निवेश सीमा 195000/
You May Also like:
ITC (इंडियन टोबैको कंपनी) बनी 6 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी
रिलायंस और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का डिमर्जर । क्या भारत में डिजिटल लोन का नया युग आ रहा है