JioBook laptop। जियो का धमाका । खरीदें सस्ता लैपटॉप

(JioBook laptop। जियो का धमाका । खरीदें सस्ता लैपटॉप, Jiobook 2022 के स्पेसिफिकेशन, JioBook Your ultimate learning Partner,JioBook के एक्स्ट्रा स्पेसिफीकेशन, JioBook की Price,JioBook लॉन्च date क्या है)

रिलायंस जियो ला रहा है बाजार में नया JioBook लैपटॉप । अमेजन पर जारी टीजर के अनुसार कंपनी का प्रोडक्ट 31 जुलाई 2023 को लॉन्च हो रहा है।

रिलायंस जियो को बाजार में सस्ते दामों पर प्रोडक्ट उपलब्ध करवाने के लिए जाना जाता है। Jiobook laptop भी कम कीमत में जारी करते हुए बाजार के उस बड़े वर्ग को आकर्षित करने का प्रयास है जिनका बजट कम है।

JioBook laptop। जियो का धमाका । खरीदें सस्ता लैपटॉप:


पिछले साल दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2022 में कम्पनी ने अपना पहला jiobook लॉन्च किया था। कम्पनी का नया जारी होने वाला jiobook laptop भी उसी तरह का अपडेटेड मॉडल होगा जिसमें कुछ अपडेटेड फीचर्स होंगे।

Jiobook 2022 के स्पेसिफिकेशन:


Jiobook 2022 में निम्न स्पेसिफिकेशन हैं।

  1. Jiobook डिस्प्ले साइज: Jiobook में 11.6 इंच का HD डिस्प्ले है और साथ ही 2 MP का कैमरा भी है।
  2. Jiobook ऑपरेटिंग सिस्टम: Jiobook में JioOS है जिसके साथ थर्ड पार्टी एप इंस्टॉल करने के लिए Jio store भी उपलब्ध है।
  3. Jiobook स्टोरेज कैपिसिटी:जियोबुक के साथ 2 GB RAM ओर 32 GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है जिसे 128GB tak बढ़ाया जा सकता है।
  4. Jiobook बैटरी: Jiobook के साथ 5000 mAh ki बैटरी मिलती है।

JioBook Your ultimate learning Partner:


रिलायंस जियो ने ई कॉमर्स कंपनी पर JioBook का टीजर “Your Ultimate Learning Partner” के टैग लाइन के साथ लॉन्च किया है जो 31 जुलाई 2023 को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

JioBook के एक्स्ट्रा स्पेसिफीकेशन :


JioBook के टीजर के अनुसार Jiobook को एंटरटेनमेंट, प्रोडक्टिविटी, गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है। लैपटॉप के साथ 4G कनेक्टिविटी मिलेगी। Jiobook कॉम्पैक्ट साइज में आएगा जिसका वजन 990 ग्राम के आसपास होगा। JioBook के डिटेल्स स्पेसिफीकेशन अभी कंपनी ने जारी नही किए हैं, कुछ स्पेसिफीकेशन निम्न हो सकती है।

  1. JioBook कॉम्पैक्ट साइज में होगा जिसका वजन करीब 990 ग्राम होगा जो इसके पिछले वर्जन के 1.2 kg से कम होगा।
  2. JioBook बाजार में blue ओर gray कलर में उपलब्ध होगा।
  3. JioBook लैपटॉप JioOS पर कार्य करेगा जिसमे थर्ड पार्टी एप इंस्टाल करने के साथ Jio Store प्री लोडेड उपलब्ध होगा।
  4. जियोबुक laptop में 4G कनेक्टिवीटी मिलेगी और ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा।
  5. JioBook की कीमत 20000/- के आसपास होगी जबकि इसका पिछला वर्जन 15799/- में लॉन्च किया गया था।

JioBook की Price:


JioBook की Price रू 20000/- के आसपास रहने की उम्मीद है।

FAQ:

Q1.JioBook लॉन्च date क्या है?

31 जुलाई 2023

Q2.JioBook किस ई कॉमर्स कंपनी पर लॉन्च हो रहा है?

अमेजन पर

Q3.जियोबुक की price कितनी है?

Jiobook की price रू 20000/- के आसपास रहने की उम्मीद है

You May Also like:

PF पर बढ़ाया सरकार ने ब्याज। अब मिलेगा 8.15% ब्याज।PF interest rate

आईपीओ से पैसे कैसे कमाएं और निवेश कैसे करें(IPO se paise kaise kamaye or nivesh kaise karen)।How to invest and earn from IPO)