SBFC फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ। आईपीओ से पैसा कमाएं। SBFC Finance Limited IPO in Hindi

(SBFC फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ, SBFC Finance Limited IPO,SBFC फाइनेंस लिमिटेड क्या कार्य करती है,SBFC फाइनेंस लिमिटेड क्या है,SBFC के मुख्य ग्राहक कौन,SBFC फाइनेंस लिमिटेड IPO कब आ रहा है,SBFC फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ से संबंधित संपूर्ण जानकारी,SBFC फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ में निवेश की सीमा,SBFC आईपीओ से कितना फंड जुटाएगी कंपनी,SBFC फाइनेंस लिमिटेड कंपनी आईपीओ क्यों ला रही,SBFC फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के फाइनेंशियल रिकॉर्ड)

भारतीय शेयर बाजार में साल 2023 आईपीओ के लिए बहुत अच्छा रहा है। IPO से निवेशक खूब मुनाफा कमा रहे हैं। आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए फिर एक बार शानदार अवसर है। SBFC फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ लेकर आ रही है जो 3 अगस्त से 7 अगस्त 2023 के लिए खुलेगा।

SBFC फाइनेंस लिमिटेड क्या कार्य करती है (In which field SBFC Finance Limited work):

Table of Contents

SBFC फाइनेंस लिमिटेड सिस्टमेटीकली इंपोर्टेड, नॉन – डिपॉजिट – टेकिंग नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC-ND-SI) है । कम्पनी की स्थापना वर्ष 2008 में की गई थी। कंपनी के कस्टमर बेस में छोटे व्यापारी और उधमी, स्व व्यवसायी और वेतनभोगी हैं। कंपनी सिक्योर्ड MSME लोन और लोन अगेंस्ट गोल्ड में अपनी सेवा देती है।


SBFC की वर्तमान में 137 ब्रांच हैं और 31 दिसंबर 2022 तक 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 105 शहरों में मौजूद है। यदि आप clothes के लिए बाज़ार में हैं, तो हमारा प्लेटफ़ॉर्म आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है! सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल!

SBFC फाइनेंस लिमिटेड क्या है (What is SBFC Finance Limited):


SBFC फाइनेंस लिमिटेड एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है जो छोटे MSME लोन और गोल्ड के विरूद्ध लोन देती है।

SBFC के मुख्य ग्राहक कौन हैं (Who are the primary customers of SBFC):

SBFC मुख्य रूप से छोटे MSME और सैलरीड क्लास को लोन देती है। आज अनेक छोटे व्यापारी और उधमी, स्व व्यवसायी और वेतनभोगी बैंक लोन के लिए अनेक औपचारिकताए पूरी नहीं कर पाते हैं और बैंको से लोन लेने में दिक्कत होती हैं। NBFC इसी गैप को भरती हैं और SBFC भी उन्ही लोगों को टारगेट करती है जिन्हें बैंको से आसानी से लोन नहीं मिलता है।

SBFC फाइनेंस लिमिटेड की प्रमोटर कंपनियां:(Promoter companies of SBFC )

SBFC फाइनेंस लिमिटेड में एसबीएफसी होल्डिंग पीटीआई लिमिटेड, क्लरमॉन्ट फाइनेंशियल पीटीआई लिमिटेड, आर्पवुड पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स एलएलपी, आर्पवुड कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड और आईआईटी 45 सर्विसेस एलएलपी मुख्य प्रमोटर्स हैं। वर्तमान में प्रमोटर्स कंपनी में 80% हिस्सा रखते हैं जिसे IPO के बाद डायल्यूट किया जायेगा।

SBFC फाइनेंस लिमिटेड IPO कब आ रहा है(When will the SBFC IPO open) :


SBFC फाइनेंस लिमिटेड IPO 3 अगस्त से 7 अगस्त 2023 के लिए खुलेगा।

SBFC फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ से संबंधित संपूर्ण जानकारी:(Complete details of SBFC IPO):

IPO अप्लाई तिथि3 अगस्त
IPO अंतिम तिथि7 अगस्त
शेयर कब अलॉट होगा10 अगस्त
रिफंड तिथि11अगस्त
डीमेट में शेयर क्रेडिट14 अगस्त
शेयर की लिस्टिंग16 अगस्त
IPO शेयर बैंड प्राइज₹54-₹57
SBFC फाइनेंस लिमिटेड ऑफिशियल वेबसाइट

SBFC फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ में निवेश की सीमा क्या है?(Investment limit for SBFC Finance Limited)


रिटेल निवेशक को मिनिमम 260 शेयरों के लॉट के लिए अप्लाई करना होगा। IPO में शेयर प्राइज बैंड 54 से 57 रुपए रखी गई है। 57 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से मिनिमम रु 14820/- निवेश करना होगा। रिटेल निवेशकों के लिए अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसके लिए रु 192660/-इन्वेस्टमेंट करना होगा।

SBFC आईपीओ से कितना फंड जुटाएगी कंपनी(How much money will be raised by company through it’s IPO)


IPO के तहत कंपनी 1075 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ₹ 600 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी और ₹ 425 करोड़ के शेयर कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बचेंगे।

SBFC फाइनेंस लिमिटेड कंपनी आईपीओ क्यों ला रही है?(Why SBFC Finance Limited brought an IPO)


SBFC फाइनेंस लिमिटेड कंपनी एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल अपनी कैपिटल बेस बढ़ाने और भविष्य की जरूरतें पूरा करने के लिए करेगी।

SBFC फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के गत वर्ष के फाइनेंशियल रिकॉर्ड:(Financial records of SBFC)

SBFC फाइनेंस लिमिटेड कंपनी ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में 740.36 करोड़ रुपये के कुल राजस्व के साथ 149.74 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है जबकि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कुल राजस्व 531.69 करोड़ रुपए और शुद्ध लाभ 107.03 करोड़ रुपए था।

निष्कर्ष:


वर्ष 2023 भारतीय शेयर बाजार में IPO के लिए अच्छा रहा है। लोग अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। पिछले 2 वर्षों में कंपनी का लाभ और राजस्व बढ़ा है और हाल ही में NII स्प्रेड इम्प्रूवमेंट ने SBFC फाइनेंस लिमिटेड की बिक्री और लाभ को बढ़ाया है ।SBFC फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के IPO में निवेश की संभावना तलाशी जा सकती है।

Desclimer: निवेशक इसे निवेश की सलाह नहीं समझे। निवेश से पहले अपनी वित्तीय स्थिति और बाजार जोखिमों का आकलन करते हुए योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

सामान्य प्रश्न: SBFC finance limited IPO:

Q1.SBFC फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के आईपीओ में शेयर प्राइज बैंड क्या है?

रू 54 से 57

Q2.SBFC फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के IPO में शेयर लॉट साइज क्या है?

IPO का मिनिमम लॉट साइज 260 का है और मिनिमम निवेश 14820/- रुपए है। अधिकतम लॉट साइज 13 और निवेश सीमा 192660/ है।

Q3.SBFC फाइनेंस लिमिटेड कंपनी क्या कार्य करती है?

SBFC एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है

You May Also like:

सेमीकॉन इंडिया इवेंट-2023। भारत का तकनीकी उन्नति का उत्सव।Semicon India Event in Hindi

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2023।Rajasthan Free Mobile Yojana।: Free Mobile किसे मिलेगा, कब मिलेगा, कैसे मिलेगा।

Concord Biotech IPO।कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ।झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी के IPO से कमाए 2023 में पैसा

1 thought on “SBFC फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ। आईपीओ से पैसा कमाएं। SBFC Finance Limited IPO in Hindi”

Leave a Comment