सहारा रिफंड पोर्टल ।सहारा के निवेशकों को मिलेगा पैसा वापिस। Sahara Refund Portal in Hindi

(सहारा रिफंड पोर्टल, सहारा के निवेशकों को मिलेगा पैसा वापिस, क्या है सहारा विवाद,सीआरसीएस -सहारा रिफंड पोर्टल क्या है,शुरुवात में कितना मिलेगा रिफंड,रिफंड के लिए आवेदन कहां करना होगा,सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड क्लेम की प्रक्रिया क्या है,जमाकर्ता को क्या डिटेल्स जमा करने होंगे,सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई करने की प्रक्रिया,सहारा रिफंड पोर्टल से रिफंड पोर्टल की राशि का भुगतान कितने दिनों में होगा,सहारा रिफंड पोर्टल लिंक)

सहारा इंडिया कुछ वर्षों पहले देश की बड़ी प्राइवेट कंपनी हुआ करती थी। रियल एस्टेट, फाइनेंस, हेल्थ केयर, रिटेल, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सहित अनेक क्षेत्र में कंपनी का कारोबार फैला हुआ करता था। भारतीय क्रिकेट टीम का 11 वर्षों तक यह ग्रुप स्पॉन्सर भी रहा था। वर्ष 2009 से कंपनी विवादों में आ गई और कंपनी द्वारा OFCDs जारी कर रुपए 24000 करोड़ फंड जुटाने पर सेबी द्वारा आपत्ति के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया एवम लाखों करोड़ों निवेशकों का पैसा फंस गया।

क्या है सहारा विवाद:

Table of Contents

सहारा ग्रुप की कंपनी सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन (SIRECL) और सहारा हाउसिंग इंडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड (SHICL) पर नियमों के खिलाफ पैसा निवेश करवाने का आरोप लगा था। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा को 24000 करोड़ रुपए निवेशकों को वापिस लौटने को कहा था। इस मामले में सहारा ग्रुप के सुब्रत रॉय को जेल भी जाना पड़ा था। मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है।सरकार और सेबी के अनुसार सहारा ग्रुप की 6 कंपनियों में लगभग 13 करोड़ जमाकर्ताओं के लगभग 1.12 लाख जमा थे। इनमें SIRECL और SHICL के अलावा 4 कॉपरेटिव सोसायटी शामिल हैं।मनी लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार सहारा ग्रुप की 4 सोसाइटी में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों के 86000 करोड़ से ज्यादा का निवेश था।

सीआरसीएस -सहारा रिफंड पोर्टल क्या है?

सहारा रिफंड पोर्टल सहारा समूह की 4 कॉपरेटिव सोसायटी के जमाकर्ताओं के वास्तविक दावों के समाधान के लिए बनाया गया है। इन सोसाइटीज नें करीब 10 करोड़ निवेशकों से करीब 86000 करोड़ रूपए जुटाए थे।

ये 4 समितियां निम्न हैं।

  • 1. सहारा क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड
  • 2. सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड
  • 3. हमारा इंडिया क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड
  • 4. स्टार्स मल्टीपर्पज कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड

18 जुलाई 2023 को केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया। उपरोक्त पहली 3 सोसाइटीज के किसी भी जमाकर्ता जिसने 22 मार्च 2022 से पहले पैसा जमा किया है वो रिफंड के लिए एलिजिबल है। चौथी सोसाइटी के 29 मार्च 2023 से पहले के निवेशक आवेदन के लिए एलिजिबल हैं।

शुरुवात में कितना मिलेगा रिफंड? :

रिफंड पोर्टल से शुरुवात में 5000 करोड़ रूपए 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को भुगतान होगा। पहले चरण में प्रत्येक जमाकर्ता को अधिकतम रू 10000 का रिफंड मिलेगा। लगभग 1.07 करोड़ निवेशकों को पूरा पैसा मिलेगा क्योंकि उनका निवेश 10000 रुपए तक का ही है।

रिफंड के लिए आवेदन कहां करना होगा?

रिफंड पोर्टल के लिए निम्न दो लिंक बनाएं गई है जहां से जमाकर्ता रिफंड आवेदन कर सकता है।

सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन के लिए क्लिक करें। लिंक 1लिंक 2

सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड क्लेम की प्रक्रिया क्या है?

रिफंड का दावा करने के लिए जमाकर्ता का आधार नम्बर और मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। निवेशक को रसीद विवरण देकर एक फॉर्म भर कर पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

जमाकर्ता को क्या डिटेल्स जमा करने होंगे?

  • 1. मोबाइल नंबर जो आधार से जुड़ा हुआ है
  • 2. पासबुक
  • 3. जमा खाता संख्या
  • 4. सदस्यता संख्या
  • 5. यदि क्लेम राशि रू 50000 से ज्यादा है तो पैन कार्ड नंबर भी जमा कराना होगा।

जमाकर्ता को एक ही दावा फॉर्म में सभी जमा की जानकारी देनी होगी

जमाकर्ता को दावा फॉर्म ध्यान से भरना होगा। फॉर्म में सभी जमाओं की जानकारी एक साथ ही भरनी होगी कयोंकि एक बार फॉर्म जमा होने के बाद कोई नया दावा नहीं जोड़ सकते हैं। साथ ही पासबुक या जमा प्रमाण पत्र भी पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई करने की प्रक्रिया:

  • सहारा पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in है
  • पोर्टल पर रजिस्टर करें*ईमेल अकाउंट वेरिफाई करें
  • अपने अकाउंट में लॉगिन करें
  • पोर्टल के निर्देशों को ध्यान से पढ़े और उनका पालन करें
  • रिफंड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट एकत्र करें
  • ऑनलाइन रिफंड रिक्वेस्ट फॉर्म भरें
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  • रिफंड फॉर्म और अपलोड डॉक्यूमेंट को एक बार फिर जांच लें
  • रिफंड रिक्वेस्ट सबमिट करें
  • साइट पर रिफंड रिक्वेस्ट को जांचते रहे
  • कोई ओर जानकारी मांगी गई है तो सबमिट करें
  • अप्रूवल के बाद पोर्टल पर उपलब्ध भुगतान निर्देशों का पालन करें

फॉर्म जमा होने का जमाकर्ता को कैसे पता चलेगा?

पोर्टल पर क्लेम सबमिट होने के बाद एक नंबर जेनरेट होगा जो आवेदक को उसके रजिस्टर्ड नंबर पर भेजा जायेगा।

सहारा रिफंड पोर्टल से रिफंड पोर्टल की राशि का भुगतान कितने दिनों में होगा?

आवेदन के 30 दिनों में सहारा ग्रुप की सोसाइटीज द्वारा सत्यापन होगा। सरकार के अनुसार आवेदन से 45 दिन के भीतर रिफंड मिल जायेगा।

सहारा रिफंड पोर्टल लिंक:

सहारा रिफंड पोर्टल लिंकhttps://mocrefund.crcs.gov.in
सहारा रिफंड पोर्टल लिंकhttps://cooperation.gov.in

FAQ:

Q1.सहारा रिफंड पोर्टल पर शुरुवात में कितना रिफंड मिलेगा?

रुपए 10000/- तक

Q2.सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड की प्रक्रिया कितने दिन में पूरी होगी?

सरकार के अनुसार रिफंड प्रक्रिया आवेदन से 45 दिन में पूरी हो जाएगी

Q3.सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन का लिंक क्या है?

You May Also like: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) में निवेश कैसे करें? एसजीबी स्कीम क्या है,कहां से खरीदे, क्या है लिमिट, एसजीबी गोल्ड बॉन्ड खरीदने के फायदे और टैक्स के नियम।

3 thoughts on “सहारा रिफंड पोर्टल ।सहारा के निवेशकों को मिलेगा पैसा वापिस। Sahara Refund Portal in Hindi”

Leave a Comment