JioBook laptop लॉन्च। भारत का पहला लर्निंग बुक सस्ता लैपटॉप 16,499 में

(JioBook laptop लॉन्च, JioBook laptop in Hindi,जियोबुक लैपटॉप कहां मिलेगी। कहां से खरीदे,जियोबुक लैपटॉप की विशेषताएं,JioBook लैपटॉप की कीमत कितनी, JioBook लैपटॉप के फीचर्स)

रिलायंस जियो ने अपना JioBook लैपटॉप 31 जुलाई को लॉन्च कर दिया है। कुछ दिन पहले कंपनी ने अमेजन पर टीजर लॉन्च किया था। कंपनी ने दावा किया कि यह भारत का पहला लर्निंग बुक है।


कंपनी के इस नए JioBook लैपटॉप की कीमत ₹16,499 रखी गई है और इसमें 4G कनेक्टिविटी के साथ 11.6 स्क्रीन मिलेगी।

जियोबुक लैपटॉप लॉन्च (JioBook laptop in Hindi)


वर्ष 2022 में दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2022 में कंपनी ने अपना पहला jiobook लॉन्च किया था। कुछ दिन पहले कंपनी ने अमेजन पर अपने नए JioBook लैपटॉप का टीजर लॉन्च किया था और 31 जुलाई को इसे बाजार में उतार दिया है।

भारत का पहला लर्निंग बुक:

रिलायंस जियो के जारी किए गए JioBook लैपटॉप को कंपनी ने भारत का पहला लर्निंग बुक बताया है।

जियोबुक लैपटॉप कहां मिलेगी। कहां से खरीदे।(From where to buy New JioBook laptop)

रिलायंस जियो का नया जियोबुक लैपटॉप ई कॉमर्स साइट अमेजन और रिलायंस डिजिटल में प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। laptop की कीमत ₹16,499/- है।

जियोबुक लैपटॉप की विशेषताएं:(JioBook laptop specifications in Hindi)

Jiobook laptop में निम्न स्पेसिफिकेशन हैं।

  1. डिस्प्ले साइज: Jiobook में 11.6 इंच का HD डिस्प्ले है और साथ ही 2 MP का कैमरा भी है। डिस्प्ले के चारों और चौड़े बेजल्स है।
  2. ऑपरेटिंग सिस्टम: Jiobook में Jio ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) है जिसे लर्निंग बुक के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसके साथ थर्ड पार्टी एप इंस्टॉल करने के लिए Jio store भी उपलब्ध है।
  3. Jiobook हार्डवेयर: JioBook हार्डवेयर में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक 8788 ऑक्टा कॉर प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में 4GB LPDDR4 RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। लैपटॉप की मेमोरी को कार्ड के द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  4. Jiobook बैटरी पावर: Jiobook लैपटॉप के साथ 4000 mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी के अनुसार लैपटॉप बैटरी का बैकअप 8 घंटे है।

JioBook लैपटॉप के एक्स्ट्रा फीचर्स :(JioBook laptop features in Hindi)


JioBook लैपटॉप को एंटरटेनमेंट, प्रोडक्टिविटी, गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है। लैपटॉप की मदद से हाई डेफिनेशन वीडियो स्ट्रीमिंग, मल्टी टास्किंग सहित अनेक कार्य कर सकते हैं। लैपटॉप के साथ 4G कनेक्टिविटी मिल रही है। Jiobook कॉम्पैक्ट साइज में है और इसका वजन 990 ग्राम है।

JioBook लैपटॉप के फीचर्स निम्न हैं

  • JioBook लैपटॉप का वजन करीब 990 ग्राम है।
  • JioBook लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए कई ऑप्शन दिए गए हैं। इनमें 4G LTE, Bluetooth 5.0, HDMI पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, Wi-Fi और SIM सपोर्ट उपलब्ध है।
  • JioBook लैपटॉप सिम केवल Jio Sim को सपोर्ट करता है।
  • JioBook लैपटॉप Jio ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर कार्य करेगा जिसमे थर्ड पार्टी एप इंस्टाल करने के साथ Jio Store प्री लोडेड मिलेगा।
  • जियोबुक laptop में 4G कनेक्टिवीटी मिलेगी और ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा।
  • JioBook की कीमत ₹16,499/- है।

JioBook features :

डिस्प्ले 11.6इंचबैट्री 4000MAh
RAM 4GBJioOS ऑपरेटिंग सिस्टम
हार्डडिस्क स्टोरेज 64GBवजन 990 ग्राम
रेजुलेशन 1366*768 पिक्सलमल्टी विंडो सपोर्ट
एंटी ग्लेयर HD डिस्प्ले100GB क्लाउड स्टोरेज
75+कीबोर्ड शॉर्टकटक्विक हिल पेरेंटल कंट्रोल
इनबिल्ट jiopages इंटरनेट ब्राउजरऑलवेज ऑन 4G
JioBIAN-Linux बेस्ड कोडिंग सॉफ्टवेयरइनफिनिटी कीबोर्ड और लार्ज ट्रैकपैड

JioBook लैपटॉप की कीमत कितनी है:(Price of JioBook laptop in Hindi)


JioBook लैपटॉप की कीमत रू 16,499/- रखी गई है।

FAQ:

Q1.JioBook लैपटॉप कब लॉन्च हुआ है?(when JioBook laptop launched in Hindi)

31 जुलाई 2023

Q2.JioBook लैपटॉप कहां से ले सकते हैं?(From where to buy JioBook laptop)

रिलायंस जियो का नया जियोबुक लैपटॉप ई कॉमर्स साइट अमेजन और रिलायंस डिजिटल में प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

Q3.जियोबुक की price कितनी है?

Jiobook की price रू ₹16,499 है।


You May Also like:

Concord Biotech IPO।कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ।झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी के IPO से कमाए 2023 में पैसा

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2023।Rajasthan Free Mobile Yojana।: Free Mobile किसे मिलेगा, कब मिलेगा, कैसे मिलेगा।

SBFC फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ। आईपीओ से पैसा कमाएं। SBFC Finance Limited IPO in Hindi

2 thoughts on “JioBook laptop लॉन्च। भारत का पहला लर्निंग बुक सस्ता लैपटॉप 16,499 में”

Leave a Comment