Tesla आ रही है भारत। Tesla coming to India। Good news for Car Lovers

(Tesla आ रही है भारत। Tesla coming to India,good news for car lovers, Tesla की कार की कीमत कितनी होगी भारत में(Expected Price of Tesla in India),Tesla कार के माॅडल कोनसे है,भारत बनेगा Tesla का एक्सपोर्ट हब)

इलेक्ट्रिक कार के बाजार में दुनियाभर Tesla का नाम सबसे ऊपर है। दुनिया के सबसे रईस शख्स इलोन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी Tesla की बहुत जल्द भारत में एंट्री होने वाली है। Tesla ने भारत में अपनी कार को लॉन्च करने के प्रयास पहले भी हुए थे लेकिन भारत सरकार और Tesla के बीच कुछ विषयों पर सहमति नहीं होने के कारण संभव नहीं हो पाया।

जून 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका के दौरे के समय पीएम मोदी और Tesla के मालिक Elon Musk के साथ मुलाकात के बाद Tesla Car की भारत में आने की संभावना फिर बढ़ गई है। Elon Musk ने भारत में Tesla की मैन्युफैक्चरिंग पर सहमति जताई और अगले साल भारत आने की घोषणा की है।

Tesla आ रही है भारत। Tesla coming to India (Good news for car lovers):


भारत में कार बाजार में नई क्रांति आने वाली है। जल्द ही Tesla कार भारत में उपलब्ध होगी। रायटर्स के हवाले से खबर है कि जुलाई में भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और Elon Musk के बीच वर्क्चुअल मीटिंग हुई थी। जुलाई महीने के अंत में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और Tesla के मैनेजमेंट के बीच फिर मीटिंग होनी है जिसमे फैक्ट्री को स्थापित करने, निवेश करने और सप्लाई चेन को लेकर बड़ी चर्चा हो सकती है।

Tesla की कार की कीमत कितनी होगी भारत में(Expected Price of Tesla in India):


Tesla की भारत में लॉन्च होने वाली कार की कीमत करीब 20 लाख रुपए होने की संभावना है। अभी Tesla की सबसी सस्ती कार का मॉडल 3 सेडान है जिसकी कीमत अभी 26.32 लाख रुपए है।

Tesla कार के माॅडल कौनसे है(Various models of Tesla)?


Tesla के 4 मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं। ये हैं मॉडल S, मॉडल 3, मॉडल x, मॉडल Y। इसमें सबसे सस्ता कार मॉडल 3 सेडान है।

भारत बनेगा Tesla का एक्सपोर्ट हब( India will be Export Hub of Tesla):


भारत में Tesla कंपनी दक्षिण भारत और गुजरात में गिगाफैक्टरी स्थापित कर सकती है जिसकी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 5 लाख कार प्रति वर्ष होगी। भारत में स्थापित होने वाली यूनिट भारत के साथ एशिया में Tesla की एक्सपोर्ट हब बन सकती है।

टेस्ला इलेक्ट्रिक व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कैलिफॉर्निया और टेक्सास में है. अमेरिका के अलावा अभी Tesla की यूनिट बर्लिन और शंघाई में है.

Tesla है दुनिया की most वैल्युएबल ऑटोमोबाइल कंपनी:

अमेरिका स्थित Tesla ऑटोमोबाइल क्षेत्र में दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी है जिसकी ब्रांड वैल्यू 5.42 लाख करोड़ रुपए है। दूसरे नंबर पर जर्मनी स्थित मेर्सडीज बैंज जिसकी ब्रांड वैल्यू 4.83 लाख करोड़ रुपए है । तीसरे स्थान पर जापान स्थित टोयोटा है जिसकी ब्रांड वैल्यू 4.31 लाख करोड़ रुपए है।

निष्कर्ष:


Tesla भारत में अपनी कार को लॉन्च करने का प्रयास पिछले कुछ वर्षों से कर रही थी लेकिन कुछ विषयों पर सरकार से सहमति नही बन पाई। जून में पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी और Elon Musk की मीटिंग के बाद Tesla के भारत में आने की उम्मीद बढ़ गई है।एलन मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी तारीफ की और कहा था कि मोदी वास्तव में भारत की परवाह करते हैं, मैं मोदी का प्रशंसक हूं. एलन मस्क के साथ अपनी मीटिंग पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर लिखा, ‘आज आपसे मुलाकात शानदार रही.’


Elon Musk ने अगले साल भारत आने की घोषणा की है और Tesla मैनेजमेंट भारत सरकार के साथ निवेश संबधी प्रक्रिया पूरी करने के प्रयास कर रहा है ताकि यूनिट की स्थापना जल्द हो सके।

सामान्य प्रश्न:

Q1.Tesla के मालिक कौन है (Who is owner of Tesla)?

Elon Musk (एलन मस्क)

Q2.Tesla कंपनी का हेड ऑफिस कहां है ?

अमेरिका के कैलिफॉर्निया और टेक्सास में है।

Q3.Tesla कार की भारत में कीमत कितनी होगी (Expected price of Tesla in India)?

लगभग 20.00 लाख रुपए


Please read also:

Concord Biotech IPO।कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ।झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी के IPO से कमाए 2023 में पैसा

JioBook laptop। जियो का धमाका । खरीदें सस्ता लैपटॉप

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2023।Rajasthan Free Mobile Yojana।: Free Mobile किसे मिलेगा, कब मिलेगा, कैसे मिलेगा।

4 thoughts on “Tesla आ रही है भारत। Tesla coming to India। Good news for Car Lovers”

Leave a Comment